IPL 2020 Schedule: CSK vs MI | Opening match | Timing | Venue | Full Details | वनइंडिया हिंदी

2020-09-06 761

The schedule for IPL 2020 released today after plenty of delay and speculation. The reason for the entire delay was reportedly the 13 cases of the coronavirus in the Chennai Super Kings team as well as the issue of commuting between Dubai and Abu Dhabi. However, that has been cleared and now the BCCI is awaiting the coronavirus report of the Chennai Super Kings side.


इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन की शुरुआत 19 सितंबर से संयुक्त अरब अमीरात यानी यूएई में होनी है, लेकिन अभी तक टूर्नामेंट का शेड्यूल जारी नहीं हुआ था। हालांकि, अब इस बात का आधिकारिक ऐलान हो गया है कि आईपीएल 2020 का फुल शेड्यूल जारी हो गया। टूर्नामेंट शुरू होने से पहले हर कोई आइपीएल के शेड्यूल को लेकर उत्सुक है, क्योंकि इसी के बाद क्रिकेट फैंस ये जान पाएंगे कि कौन सी टीम कहां और कब कितने मैच खेलेगी।

#IPL2020Schedule #IPL2020 #BCCI